https://amzn.to/3BCa6mH Beautytipsmishthi blogger: Face mask for dry skin

Friday, November 15, 2024

Face mask for dry skin

मौसम और दिनचर्या में गड़बड़ी के चलते कई लोग ऑयली स्किन के साथ-साथ रूखी त्वचा के भी शिकार हो जाते हैं। इसलिए, ऐसे लोगों के पास हमेशा एक मॉइस्चराइजर क्रीम जरूर नजर आती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ड्राई स्किन की समस्या कष्टदायक भी हो सकती है, क्योंकि ऐसी त्वचा लाल, पपड़ीदार और खुजलीदार हो सकती हैं और इससे निजात पाना मुश्किल भरा हो सकता है। त्वचा के रूखे पड़ने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे प्रदूषण, साबुन, धूप या बढ़ती उम्र का प्रभाव (1)। इसलिए, त्वचा को नम बनाए रखना जरूरी हो जाता है, जिसके लिए आप प्राकृतिक फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम रूखी त्वचा के लिए घरेलू फेस पैक के बारे में बात करेंगे। रूखी त्वचा के लिए फेस पैक बनाने के फायदों के साथ-साथ इस लेख में हम फेस पैक बनाने की विधि भी बताएंगे।

जानिए विस्तार से

आइए, अब आपको बता दें कि रूखी त्वचा के लिए घरेलू फेस पैक आप किस तरह बना सकते हैं।

रूखी त्वचा के लिए फेस पैक –  Face Packs For Dry Skin in Hindi

 पैक 1 : रूखी त्वचा के लिए चंदन फेस पैक

 सामग्री :

एक बड़ा चम्मच चंदन पाउडर

एक चौथाई नारियल तेल

एक बड़ा चम्मच गुलाब जल

विधि :

एक बाउल में सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।

इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें।

15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

कैसे काम करता है :

जैसा कि हम बता चुके हैं कि प्रदूषण भी रूखी त्वचा का एक कारण हो सकता है ऐसे में रूखी त्वचा के लिए फेस पैक बनाने के लिए चंदन का उपयोग किया जा सकता है। यह त्वचा को प्रदूषण और वातावरण के अन्य हानिकारक कारकों से बचाता है। इसके एंटीमाइक्रोबियल गुण की वजह से चंदन का उपयोग कई स्किन एलर्जी का इलाज करने के लिए किया जाता है। यह त्वचा को प्रदूषण से बचाता है और उसे चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही, यह त्वचा में ठंडक और नमी बनाए रखने में मदद कर सकता है  

Watch this video





No comments:

Post a Comment

If you have any doubt, plz let me tell